पीलीभीत, जून 3 -- घरेलू कलह के चलते एक गांव निवासी युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने सोमवार को दोपहर में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद परिवार में विवाद की बात चर्चा है। हालांकि युवती ने क्यो जहरीला पदार्थ खाया, इसको लेकर परिवार वाले कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि परिवार वाले युवती के बेहतर इलाज को लेकर किसी निजी अस्पताल में खुद ही रेफर कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से घटना को जानकारी की, तो परिवार वाले संतोषजनक जबाव नह...