मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- घरेलू कलह अब लोगों की दिनचर्या को खराब करने के साथ-साथ अब रिश्ते ही डोर को भी तोड़ रहा है। हर रोज घरों में होने वाले कलह से लोग इतना परेशान हो रहे हैं कि अंत में पति-पत्नी खुद ही एक-दूसरे से दूर रहने का फैसला ले रहे हैं। छजलैट क्षेत्र की बात करें तो यहां हर रोज एक से दो दंपति अलग रहने का रास्ता चुन रहे हैं। अभी दो दिन के भीतर ही दो विवाहिताओं ने पति से अलग होने का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने पहले तो समझौता करवाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें शादी के खर्चे की धनराशि वापस दिलाकर अलग-अलग कर दिया गया। केस एक छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी अमरोहा के गांव में पांच वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के बीच लगातार विवाद के बाद विवाहिता तीन बार ससुराल भी गई, लेकिन दोनों के विचार नहीं मिल पाए। पांच...