गंगापार, अप्रैल 19 -- तहसील सभागार बारा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शशि भूषण शुक्ला निवासी सोनवै ने शिकायती पत्र दिया कि उनके घरेलू कनेक्शन को ट्यूबवेल से जोड़ दिया गया है। इसकी शिकायत विद्युत विभाग और तहसील समाधान दिवस पर भी कई बार किया गया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर समाधान दिवस प्रभारी एसडीएम बारा संदीप तिवारी एसडीओ विद्युत विभाग शंकरगढ़ के ऊपर भड़क गए और तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में अधिकांश राजस्व विभाग के भूमि से संबंधित शिकायती पत्र आए किंतु एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण मौके मात्र दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ है।समाधान दिवस में ग्राम पंचायत गिधार निवासी राम खेलावन ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने पुराने मकान की जगह नया मकान बनवा रहा है किन्तु कुछ लोग हल्का लेखपाल के सहयोग से नहीं बनाने दे...