हरिद्वार, मई 5 -- महानगर व्यापार मंडल ने डीएम को पत्र लिखकर बताया है कि विभिन्न गैस एजेंसियों से उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडरों में कम गैस दी जा रही है। आरोप लगाया कि इस धंधे में एक गिरोह सक्रिय है। के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण बंद कराने की मांग की है। इस मामले में डीएम से कार्रवाई की मांग की गई है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी का कहना है कि इस मामले की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कहा कि कभी आकस्मिक जांच तक नहीं की जा रही है। कहा कि कई एजेंसियों की मिलीभगत के चलते उपभोक्ताओं को सिलेंडरों में पूरी गैस नहीं मिल पा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...