नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी कर उसे व्यावसायिक सिलिंडर में भरकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में मुंडका इलाके में छापेमारी कर पांच आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में गोदाम मैनेजर राम निवास, रिफिलिंग कर्मी अवनेश और मनोज कुमार, लोडर अर्जन और शाहरुख शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 563 एलपीजी सिलिंडर, 15 इलेक्ट्रॉनिक फिलिंग मशीन, वजन तोलने की मशीन, अवैध सीलिंग मेटेरियल और अन्य सामान बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मुंडका इलाके में रिहायशी इलाके में एलपीजी के घरेलू सिलिंडर से कमर्शियल सिलिंडर को रिफिल करने का काम चल रहा है। सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने मुंडका इलाके में मंगल बा...