गढ़वा, जनवरी 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सेल के भवनाथपुर टाउनशिप में लगी औद्योगिक बिजली लाइन को हटाकर घरेलू उपयोग की बिजली कनेक्शन देने के लिए सेल प्रबंधन ने झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड और एसडीओ को पत्र भेजा है। सेल प्रबंधक ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि भवनाथपुर चुना पत्थर खदान संचालन 29 अप्रैल 2013 से बंद है। उक्त स्थिति में औद्योगिक बिजली लाइन खदानों में अनावश्यक खर्च का बोझ बढ़ रहा है। प्रबंधन ने अपने पत्र में लिखा कि सेल के पास 963 क्वार्टर में 618 पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा है। ऐसी स्थिति में सेल प्रबंधन द्वारा अधिकृत क्वार्टर सेल कर्मी, सीआईएसएफ, डीएवी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बैंक, डाकघर, चिल्ड्रेन पैराडाइज, यूनियन ठेकेदार और महिला समिति को घरेलू उपयोग के तहत अधिकृत लाईन दी गई है। अनाधिकृत तरीके रह रहे लोग को ...