अररिया, अगस्त 8 -- अररिया डिविजन के 2.83 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को होगा फायदा घरेलू उपभोक्ताओं के प्रीपेड बैलेंस से ऊर्जा शुल्क एवं फिक्स्ड चार्ज की कटौती भी बंद ईई ने कहा: किसी के साथ न तो ओटीपी शेयर करें और न अनजान लिंक पर करें क्लिक साइबर फ्रॉड के शिकार से बचने के लिए रहें चौकस व सतर्क अररिया, वरीय संवाददाता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट निशुल्क बिजली बिल मिलना शुरू हो गया है, इससे इन उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। अररिया विद्युत प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत इस माह निर्गत होने वाले विपत्र में 125 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ एक जुलाई 2025 के प्रभाव से ही दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 30 दिनों में 125 यूनि...