रांची, अगस्त 12 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की नीतू देवी ने अपने पति भूषण मिश्रा पर मारपीट कर सब्जी काटनेवाली बैठी से जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में नीतू ने बताया है कि उनकी शादी वर्ष 2007 में भूषण के साथ हुई थी। दोनो के बीच लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा। इसके बाद पीड़िता अपने मायके लातेहार में महिला थाना में लिखित शिकायत की थी, जहां से मध्यस्थता द्वारा आपसी समझौता कराया गया था और भूषण ने आश्वासन दिया था कि वह अब कभी झगड़ा नहीं करेंगे। 10 अगस्त को फोन कहां रखा है इसी बात को लेकर भूषण ने फिर मारपीट की। नीतू ने पुलिस को बताया है कि भूषण कभी भी उसे और बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि नीतू के आव...