बुलंदशहर, अगस्त 17 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव सीकरी में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीटकर हत्या कर दी। घटना से पूर्व दोनों भाईयों के बीच घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद छोटे भाई के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव सीकरी निवासी सुखवीर ने बताया कि शनिवार की रात उसके चचरे भाई दाताराम (23) पुत्र गौरीशंकर और विशाल के बीच घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। उस दौरान दाताराम के बड़े भाई ने शराब का सेवन किया हुआ था। रविवार की सुबह फिर से दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें बड़े भाई विशाल ने छोटे भाई के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। परिजनों ने घायल अवस्था में दाताराम को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी...