बक्सर, जनवरी 29 -- होगा लाभ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 150 उपभोक्ताओं ने कराया नाम दर्ज दो किलोवाट पर 60 हजार व 3 किलोवाट पर 78 हजार का मिलेगा अनुदान डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए लोग आगे लगे हैं। इसे लेकर क्षेत्र के करीब 150 से अधिक लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है। सरकार की इस योजना से एक तरफ जहां आम लोग बिजली की समस्या से राहत की सांस लेंगे। वहीं विभाग के माथे पर भी अत्यधिक लोड का झमेला नहीं रहेगा। ऐसा इसलिए कि सोलर प्लेट के माध्यम से बनी ऊर्जा का इस्तेमाल जहां उपभोक्ता कर पाएंगे वहीं खपत से अधिक तैयार ऊर्जा बिजली विभाग को चली जाएगी और साल में एक बार उसकी भरपाई उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना के लाभुकों को प्रोत्साहन के रूप में केंद्र सरकार की ओर स...