बिहारशरीफ, जून 7 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के धरियारी गांव में जमींदारी बांध की मरम्मत के लिए जदयू सह कार्यालय क्रियान्वयन के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि मलावां पंचायत के घरियारी गांव में जमींदारी बांध की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो बाढ़ आने पर सैकड़ों किसानों को नुकसान होगा। इसके साथ ही पत्र के माध्यम से उन्होंने नल-जल से सम्बंधित ऑपरेटर को दिन में चार बार मोटर चलाने का निर्देश देने, इसुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में चहारदिवारी बनवाने और चौबिसों घंटे अस्पताल चालू करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...