पूर्णिया, फरवरी 13 -- मीरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को मीरगंज क्षेत्र के घरारी गांव स्थित धनंजय कुमार सिंह के परिसर में नीलकंठ दिवस पर छह घंटे का बाबा नाम केवलम कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान आनंद मार्ग के अप्रेशानंद अवधूत, महादेवानंद अवधूत, अर्पितानंद अवधूत, आचार्य ज्योति रेखा दीदी सहित आनंद मार्ग के अनुयायियों ने भाग लिया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के अप्रेशानंद अवधूत ने कहा कि कीर्तन करने से शारीरिक, मानसिक के साथ ही आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बताया कि आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंद मूर्ति बाबा को 12 फरवरी 1973 को पटना बाकीपुर केंद्रीयकारा में चिकित्सक द्वारा दवा के नाम पर विष दे दिया गया था। झूठे आरोप में आनंद मूर्ति बाबा को बांकीपुर कारा में कैद कर लिया गया था। तभी से आनंद मार्ग के अनुयायियो...