एटा, अगस्त 31 -- अलीगंज। शराब के नशे में घरवालों से झगड़ा करने के बाद शराबी पानी की टंकी पर चढ़ गया और ड्रामा करने लगा। पानी की टंकी पर चढ़ा देख लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घरवालों ने काफी समझाने का प्रयास किया। युवक नहीं माना। जानकारी पर दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू करते हुए युवक को सही सलामत नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि इसके साथ एक और युवक पानी की टंकी पर चढ़ा था हालांकि वह कुछ देर बाद ही नीचे उतर आया था। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी सूरज पुत्र राजकुमार शराब पीने का आदी है। रविवार शाम को युवक ने शराब पी और शराब पीने के घर पर पहुंच गया। घरवालों ने शराब पीने का विरोध किया। युवक ने घर में झगड़ा किया और घर में तोड़-फोड़ करते हुए निकल आया। बताया जा रहा है कि कुछ दूरी पर काफी पुरा...