गोड्डा, फरवरी 15 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में गुरुवार दोपहर एक महिला का शव बरामद हुआ था , जिसे मौके पर पुलिस पहुंचकर अपने कब्जे में कर गुरुवार रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था । वहीं सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से जब महिला के मायके वालों को जानकारी हुई तो वो लोग आनन फानन में शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की । मृतिका की पहचान प्रियंका देवी के रूप में हुई , जो भागलपुर जिले के सनहोला थाना क्षेत्र के सोनूडीह गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी सात साल पूर्व धारैया थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव में वरुण मंडल से हुई थी । मृतिका महिला के माता पिता ने इस घटना को हत्या बताया और अपने दामाद और बेटी के ससुराल वालों पर इस हत्या का आरोप लगाया है । ...