संभल, अगस्त 7 -- थाना कुढ फतेहगढ़ क्षेत्र के अलावलपुर गांव में मंगलवार की चोरों ने घर में सो रहे परिजनों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोर करीब दो लाख की चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गांव अलावलपुर जय कुमार पुत्र बाबू सिंह मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ घर के कमरे में सो रहा था । रात में किसी समय चोर मकान में घुस आए । चोरों ने पहले कमरे में सो रहे पूरे परिवार को बाहर से कुंडी लगाकर बंद किया । इसके बाद दूसरे कमरे में अलमारी में रखी नकदी, जेवर व अन्य कीमती सामान कर ले गए। सुबह जब घरवालों ने शोर मचाया, तब पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला । चोरी की जानकारी होते ही पूरे गांव में दहशत का व्याप्त हो गई। जय कुमार ने चोरी की तहरीर थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...