नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- त्रिकोणीय श्रृंखला में पाकिस्तान को मंगलवार को अफगानिस्तान के हाथों 18 रन से टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा था। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 9 विकेट पर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। भला हो हारिस रऊफ की 16 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी की, नहीं तो हार का अंतर और भी बड़ा होता। टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान यूएई है। मैच के बाद जब पाकिस्तानी ऑलराउंडर फहीम अशरफ से पूछा गया कि लक्ष्य का पीछा करते वक्त क्या उन्हें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की कमी खली तब उन्होंने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया। ऐसा जवाब जो हो सकता है कि बाबर और रिजवान के फैंस को नागवार लगे लेकिन बाकी क्रिकेट फैंस को एक ईमानदार प्रतिक्रिया लगे। अशरफ ने कहा, 'देखिए मैच के दौरान सिर्फ मैच का याद होता है कि मैच में कितने स्को...