नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बिग बॉस 19 में घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। घर में दो ग्रुप साफ नजर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। वहीं, आनेवाले एपिसोड में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिलेगी। अमाल और अभिषेक की लड़ाई से पूरा घर हिल जाएगा। जीशान कादरी माइक उतारने की धमकी देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो घर में इस माहौल पर बिग बॉस का गुस्सा फूटेगा और वो कैप्टेंसी टास्क रद्द कर देंगे। घरवालों पर भड़के बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल और अभिषेक की लड़ाई में घरवाले बिग बॉस से फैसला की मांग करेंगे। जब कुछ घरवाले माइक उतारने की धमकी देंगे, बिग बॉस घरवालों पर भड़क जाएंगे। indiaforums.com के मुताबिक, बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क कैंसिल कर देंगे। फरहाना दूसरी ब...