हाथरस, जुलाई 10 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की न्यू साकेत कॉलोनी में बदमाशों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी हाथरस। कोतवाली गेट क्षेत्र की न्यू साकेत कॉलोनी स्थित मकान को चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। यहां से चोर नगदी व आभूषण पार कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की न्यू साकेत कॉलोनी में भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। यहां पर एवरनपुर निवसी शिवकुमार पुत्र गंगाशरण भी रहने हैं। वह भैंस पालकर दूध का व्यवसाय करते हैं। मंगलवार-बुधवार की रात को शिवकुमार का परिवार कथा पंडाल में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। कीर्तन से लौटने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। सुबह परिवार के लोगों की आंख खुली तो घर क...