उरई, अप्रैल 10 -- कालपी। कोतवाली क्षेत्र के रायढ दिवारा में विषाक्त के सेवन से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति सहित चार ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के वक्त परिवार के लोग गांव में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में गए थे जबकि विवाहित घर पर अकेली थी। रायढ दिवारा में मंगलवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था, जिसे देखने गांव वाले एक जगह पर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान रात दो बजे राहुल निषाद की पत्नी पूनम ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसकी जानकारी कार्यक्रम देख रहे पति और परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया और पति व परिजन उसे लेकर सीएचसी लाए जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया लेकिन वह उसे इलाज के लिए ले जाने के बजाए घर लेकर चले गए, मामले की जानकारी पर पूनम का पिता हल्कू व अन्...