मुरादाबाद, जून 24 -- तेरह साल पहले शादी के बंधन में बंधा पति पांच साल पहले बाहरवाली के चक्कर में पड़ गया, जिसकी भनक पहली पत्नी को हुई तो उसने हंगामा कर दिया। पुलिस से शिकायत की,तो पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत में घरवाली और बाहरवाली ने पति को जेल ना भेजने की गुहार लगाई, जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया, बाद में दोनों पत्नियों ने बच्चों की खातिर पति के साथ रहने का निर्णय लिया। मामला मुरादाबाद जिले के क्षेत्र भदौरा के रहने वाले युवक सौरभ का है। अब से तेरह साल पहले कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव पूर्व शेखूपुर सराय की युवती से शादी की थी। जिससे उसके एक लड़का और एक लड़की भी है। 13 साल के विवाह बंधन में बनने के बाद उसने 5 साल पहले बिलारी के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती से शादी कर ली। सौरभ की इस कारस्तानी का पता ...