मुरादाबाद, जून 25 -- यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स बाहरवाली और घरवाली के चक्कर में बुरा फंस गया। उसकी दोहरी ज़िंदगी का भांडा तब फूटा, जब उसकी पहली पत्नी को 5 साल पुराने बाहरवाली से रिश्ते का पता चला। इस बात से नाराज होकर उसने थाने में जाकर शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि ट्वीस्ट तब आया जब दोनों बीवियों ने थाने पहुंचकर उसकी रिहाई कराई। ये मामला बिलारी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के भदोरा के रहने वाले सौरभ की शादी 13 साल पहले कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखुपुर सराय की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। लेकिन इस बीच सौरभ का बिलारी की रहने वाली एक युवती से भी संबंध बन गए। उसने पहली बीवी के रहत...