फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बारह मई को पूरी दुनिया नर्स दिवस मना रही है। नर्सो का स्वास्थ्य सेवाओं में अहम योगदान किसी से छिपा नही है। विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी नर्स अपने फर्ज के प्रति पूरी तौर पर सजग हैं। हर दिन नर्से शांत, शक्ति स्थिर हाथों और करुणा से भरे दिलो के साथ अस्पतालों, क्लीनिकों और विभिन्न सामुदायिक स्थानों पर कदम रखती हैं। ऐसा हो सकता है कि उनका काम हमेशा सुर्खियों में न आये मगर वह रोगी की देखभाल में अहम किरदार होती हैं। रोगियों को ठीक करने, उन्हें दिलासा देने और उनके साथ खड़े होने में नर्सो की अमूल्य भूमिका की समय पर याद की जाती है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे पर ऐसी ही नर्सो से हिन्दुस्तान ने बात क ी है। नर्स डे सकारात्मक कार्य का जश्न मनाने का दिन है। स्वास्थ्य सेवाओं में मरीज की जरूरतों का ...