बगहा, मई 5 -- बेतिया, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाने के घरदान पोखरा के समीप बेतिया-अरेरा पथ पर सोमवार को पाकिस्तानी झंडा किसी ने चस्पा दिया। इसपर से होकर लोग पैदल व वाहनों से आवाजाही कर रहे थे। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने झंडे को सड़क से उखाड़कर थाने लायी। आशंका जताई जा रही है कि पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में किसी ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चस्पा दिया। ताकि लोग उसे पैरों तले रौंदकर आवाजाही करें। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से सड़क पर बैनर चस्पाने वाले की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि सड़क पर चस्पाये गये पाकिस्तानी झंडे को जब्त किया गया है। आरोपी के पकड़ाने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा कि उसने क्यों झंडा सड़क ...