लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा अभियान और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मद्यनिषेध विभाग की ओर से युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए एपी सेन सभागार में नशा विरोधी जनजागरूकता कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि आबकारी व मद्यनिषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं, उनको यह तय करना है वह किस भारत में रहना चाहते हैं। आने वाले समय में आप कहीं जाएं और कहें हम भारत से आए हैं तो लोग सर झुकाकर बात करें। इसके लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। सभी को अपने घर, परिवार, आस-पड़ोस से लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है, तभी हम अपने देश को आगे बढ़ा पायेंगे। मंत्री ने कहा कि वह प्रदेश की सभी यूनीवर...