मुजफ्फर नगर, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को जिला मुख्यालय सदर तहसील परिसर स्थित सब रजिस्ट्री कार्यालय से लेकर जानसठ, खतौली व बुढ़ाना में घर, जमीन व दुकानों के बैनामें कैराने वाले क्रेता व विक्रेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी । हालांकि कई बार बीच में सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा। बावजूद इसके अन्य दिनों की सापेक्ष सबसे ज्यादा बैनामे हुए हैं। उधर स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आठ से 11 नवंबर तक चार दिन बैनामा पंजीकृत नहीं होंगे। पोर्टल को अन्य सर्वर पर स्थानांतरित किया जा रहा है। रखरखाव एवं स्थानांतरण कार्य के दौरान सदर तहसील में बैनामा कार्य बंद रहेगा। इस संबंध में प्रभारी सब रजिस्टार अनिल कुमार का कहना है कि पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन, विभागीय पोर्टल लंबे ...