मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। निर्वाचक नमावली के गहन पुनरीक्षण एसआईआर के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिला पंचायती राज अधिकाकरी संतोष कुमार ने नगर विधानसभा क्षेत्र के विंध्याचल केवटान के घमहापुर बस्ती के बूथ संख्या- 98,99 और 100 का औचक निरीक्षण किया। तीनों बूथों को मिलाकर लगभग 400 मतदाओं की मैपिंग नहीं हो पाने पर नाराजगी जताई। साथ आदिवासी मुसहर जाति व जिले के बाहर से आए कुछ महिलाओं,पुरुषों की मैपिंग में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए बीएलओ के अलावा ग्रामप्रधान,कोटेदार,पंचायत सहायक और समूह की महिलाओं को संयुक्त रूप से मिलकर पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि एक भी मतदातदा का एसआई आर छूटना नहीं चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...