जयपुर, मई 22 -- बीकानेर की धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो माहौल जोश से भर गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह पहला राजस्थान दौरा था, और उन्होंने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए साफ कहा-"घमंड करने वाले मलबे में पड़े हैं, 22 मिनट में पाकिस्तान से बदला पूरा किया गया।" पीएम मोदी ने बीकानेर जिले के देशनोक से 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही करीब 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। लेकिन पूरे कार्यक्रम की सबसे बड़ी गूंज उनकी पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी रही। मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बीकानेरी अंदाज में "राम-राम" कहकर की और फिर कहा, "पहलगाम हमले के बाद तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्ता...