उन्नाव, जून 23 -- उन्नाव, संवाददाता। बारिश के मौसम में सर्प दंश के मामले तेजी से बढ़ते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों की इमरजेंसी में सर्पदंश का शिकार हुए लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एंटी वेनम का स्टॉक मंगवा लिया है। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में सर्प दंश की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते माह 36 लोग सर्पदंश का शिकार हो चुके हैं। इनमें 16 मामलों में एंटी स्नेक वेनम की जरूरत नहीं पड़ी। जबकि, 20 लोगों की हालत गंभीर होने पर एंटी वेनम दिया गया। छह लोग पूरी तरह ठीक हो गए। वहीं, 13 मरीजों की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे एक मरीज की मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो सर्पदंश के...