रुडकी, मई 29 -- सीएमएस डा. संजय कंसल ने बताया सिविल अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। कोविड 2020-21 में जो एडवाइजरी जारी की थी उसी तरह की एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि भीड़भाड वाले स्थानों से बचे। मास्क का प्रयोग करें। किसी को खांसी, नजला, बुखार या फिर सांस लेने में दिक्कत आती है तो तुरंत ही चिकित्सक को दिखाएं। जो चिकित्सा जांच बताएं उन जांचों को कराएं। शासन और निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग से लिस्ट मांगी है कि कोरोना की रोकथाम के लिए अस्पताल में किन चीजों की जरूरत है। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में पीपीई किट और मास्क उपलब्ध है। जांच किट भी जल्द उपलब्ध हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...