मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। राज्य कर के मुरादाबाद जोन में फर्जी तरीके से करोड़ों का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) हड़पने के आरोपी पंद्रह कारोबारियों की जांच पुलिस की एसआईटी करेगी। ये सभी पंद्रह कारोबारी लकड़ी के कारोबार से जुड़े हैं। इनमें सीतापुर का रहने वाला एहतेशाम भी है जिसे राज्य कर विभाग ने घोटाले के मास्टरमाइंड के रूप में चिह्नित किया है। मुरादाबाद जोन में राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने बताया कि लकड़ी से संबंधित कारोबार करने वाले इन व्यापारियों की तरफ से भारी अनियमितता और गड़बड़ी अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। जांच से जुड़े कई बिंदुओं के काफी गंभीर और व्यापक होने के दृष्टिगत इन सभी की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया गया है। विभाग की तरफ से इन सभी कारोबारियों के विरुद्ध एफआई...