नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- India's Niagara Falls: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Waterfall) को भारत का नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है। 90 फीट ऊंचा और लगभग 1000 फीट चौड़ा यह जलप्रपात इंद्रावती नदी पर बना है और इसकी चौड़ाई बरसात के दिनों में इतनी बढ़ जाती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। सफेद झरने का गर्जन, चारों ओर की हरियाली और हवा में घुली पानी की बूंदें इसे एक दिव्य अनुभव बनाती हैं। बरसात और सर्दियों के मौसम में चित्रकोट का नजारा सबसे सुंदर होता है। उस समय पानी की धार इतनी विशाल हो जाती है कि यह बिल्कुल अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स जैसा प्रतीत होता है। स्थानीय नाविकों द्वारा कराई जाने वाली बोटिंग इस अनुभव को और भी रोमांचक बना देती है क्योंकि आप झरने के बेहद करीब जाकर उसकी शक्ति और सौंदर्य का अहसास कर सकते हैं। चि...