हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। भीषण सर्दी के बीच कोहरे और धुंध ने नेशनल और स्टेट हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है। शनिवार की सुबह हाईवे पर वाहन कोहरे की वजह से रेंगते नजर आए। विजिबिलटी बमुश्किल 20 से 30 मीटर के आसपास की रही। उधर, धुंध-कोहरे के साथ ही हमीरपुर की हवा की सेहत खराब होने लगी है। कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन में पड़ा रहा है। शनिवार को सुमेरपुर आने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनें देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को सर्दी में दिक्कत हुई। न्यूनतम तापमान 9.02 और अधिकतम 17.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार की सुबह घने कोहरे संग हुई। इसका सीधा असर यातायता पर पड़ा। नेशनल से लेकर स्टेट हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई। वाहन हेड लाइट जलाकर कोहरे को चीरते हुए आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए। कोहरे संग गलन भरी सर्दी ...