शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर। जनपद में घने कोहरे ने शुक्रवार को जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही छाए कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें रहीं। दृश्यता बेहद कम होने के चलते वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट के सहारे सफर करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। सुबह करीब 10 बजे बच्चे गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे, लेकिन ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों में उपस्थिति मात्र 70 प्रतिशत ही रही। कई अभिभावकों ने छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज किया। सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में आवाजाही बेहद कम रही। केवल ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और जरूरी काम से निकलने वाले लोग ही सड़कों पर नजर आए। कोहरे का असर बाजारों पर भी साफ दिखा। सुबह 11 बजे तक भी आधी से अधिक दुकानें नहीं खुल सकीं। द...