महोबा, दिसम्बर 14 -- महोबा, संवाददाता। घने कोहरे के साथ पारा लुढ़कने से सर्दी का ग्राफ बढ़ गया है। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ा के साथ अलाव तापते रहे। कोहरा अधिक होने के कारण राजमार्ग में वाहन रेंगते हुए नजर आए। मौसम विभाग ने दो से तीन में घना कोहरा होने का पूर्वानुमान जारी किया है। रविवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कोहरा अधिक होने के कारण कानपुर सागर और झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में वाहन घीमी गति से रेंगते नजर आए। वाहन लाइट जलाकर चल रहे थे। कोहरा अधिक होने के कारण राजमार्ग में 100 मीटर की दूरी पर भी वाहन नजर नही आ रहे थे। अवकाश होने के कारणद लोग देर तक बिस्तर पर रहे। जगह-जगह लोग अलाव में सर्दी से राहत पाने के लिए आग तापते नजर आए। दोपहर 11 बजे तक कोहरा छाया रहा बाद में धूप खिलने पर लोगों को सर्दी से निजात मिली। कोहरा होने क...