अमरोहा, दिसम्बर 25 -- घने कोहरे के चलते पारा लुढ़कने से ठंड का असर बढ़ गया है। कंपकपी भरी ठंड का अहसास होने लगा है। कोहरे के चलते गुरुवार को यातायात भी प्रभावित रहा।सड़कों पर वाहन चालक रेंगकर चले। घने कोहरे का असर रोडवेज बस व ट्रेनों के संचलन पर भी पड़ा। बुधवार देर रात को ही घना कोहरा जिले के आसमान में छाने लगा था, जो कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक छाया रहा। सुबह धूप नहीं निकलने पर ठंड का असर ज्यादा बढ़ गया, जिससे बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और कंपकंपी भरी ठंड का असर देखने को मिला। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं किसानों का कहना है कि ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को ज्यादा फायदा होगा जबकि मटर, आलू और टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों को ज्यादा ठंड से नुकसान पहुंचने की संभावना है। उधर, चिकित्सकों ...