मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- मौजूदा सर्दी के मौसम में पहली बार पूर्वान्ह के समय तक छाए कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार को प्रभावित किया। सुबह दस बजे तक कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहने से आवाजाही की रफ्तार ठिठक गई। देर तक धूप नहीं निकलने के चलते सर्दी का एहसास बढ़ गया। लोग ठिठुरते दिखाई दिए। गर्माहट के लिए मंगलवार को सुबह सड़कों के किनारे लोगों को अलाव तापते देखा गया। मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को भी सुबह के समय काफी देर तक घना कोहरा छाए रहने के आसार जाहिर किए गए हैं। इस संबंध में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...