शामली, दिसम्बर 26 -- दो दिन बाद मौसम ने फिर से करवट ले ली है। दो दिन तक कोहरे से राहत के बाद ठंड और कोहरे में लोग कंपकंपा उठे। दोपहर तक कोहरे का खूब असर रहा। एक बार फिर से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। सड़क और रेल यातयात प्रभावित रहा। सुबह के दस बजे तक भी थोडी दूरी पर ही कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव जलाने और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। गत दो दिनों से कोहरा न आने एवं धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही थी लेकिन सुबह के समय तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई, जिससे जनवरी जैसी ठंड का अहसास हुआ। सुबह के दस बजे तक इना घना कोहरा छाया रहा कि थोडी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दिया। इससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें तपिश न के बराबर रही, जिससे ठंड से कोई खास राहत नहीं ...