बागपत, दिसम्बर 20 -- कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का असर आम लोगों के अलावा रोडवेज बसों व ट्रेनों पर भी असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह भी इतना अधिक घना कोहरा छाया रहा कि विजिबिलिटी केवल पांच मीटर ही रह गई। सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंगते हुए आगे चल रहे थे तो दूसरी ओर ट्रेनें भी इन्हीं का अनुशरण कर रही थी। इस वजह से अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी के साथ रवाना हुई। सहारनपुर/शामली से दिल्ली की ओर चलने ट्रेन हो या फिर दिल्ली से सहारनपुर/शामली की ओर रवाना होने वाली ट्रेन, सभी की सभी घने कोहरे के कारण प्रभावित रही। घने कोहरे का असर इतना अधिक है कि दिल्ली-शामली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के लोको पायलट को सिग्नल तक देखने में परेशानी हो रही है। यही कारण है कि स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन को या तो रोक कर या...