छपरा, दिसम्बर 4 -- यात्रियों ने की सुविधाएं बहाल करने की मांग छपरा, हमारे संवाददाता। घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रेल प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में छपरा जंक्शन से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर, जनवरी और फरवरी के कई निर्धारित तिथियों पर रद्द किया गया है।दिसंबर माह में यह ट्रेन 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। जनवरी में सारनाथ एक्सप्रेस 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 तारीख को नहीं चलेगी। वहीं फरवरी में यह ट्रेन 1, 3, 5, 8, 10, 12 और 15 फरवरी को रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। लगातार बढ़ते कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण रेल विभाग ने यह कदम उठाया है ताकि किसी भी प्रकार ...