उन्नाव, दिसम्बर 23 -- उन्नाव। जिले में मंगलवार सुबह छाए घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही दृश्यता बेहद कम रही, जिसके चलते प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। नेशनल हाईवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालक बेहद सतर्क नजर आए और अधिकतर वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। कई स्थानों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई। सुबह के समय खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा। आधा दर्जन ट्रेन हुईं लेट : कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई द...