लोहरदगा, दिसम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे के प्रभाव भी बढ़ने लगा है। सूर्योदय के बाद भी घण्टों तक विजिबिलिटी में कमी आई है वहीं सूर्यास्त के साथ ही कोहरे के जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है जिससे विजिबलिटी घटी है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रहे घने कोहरे ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहन चालकों को भी परेशान कर रखा है। जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एनएच-143 और एनएच-143ए पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चलाना जोखिम भरा साबित हो रहा है। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर 10 से 20 मीटर से आगे कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। रात की अपेक्षा सुबह के समय कोहरे का असर सबसे अधिक रहता है, जिससे स्कूली वाहन, बस, ट्रक, कार और बाइक चालकों...