नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वहीं घना कोहरा मुसीबत और बढ़ा रहा है। शनिवार सुबह हाल यह रहा कि सड़कों पर कोहरे की वजह से घुप्प अंधेरा छाया रहा। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार को लेकर भयंकर कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी। राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 दिसंबर तक 8 से 9 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 20 से 22 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।बादल नहीं खुलने देंगे धूप मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत उत्तर के सभी राज्यों में घने कोहरे के साथ बादल भी डेरा डाले रहेंगे। ऐसे में दिन में भी धूप खुलने की गुंजाइश कम ही है। 21 दि...