मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। हफ्ते भर से फैल रही घने कोहरे की चादर ने आवाजाही और जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया। अभी कई दिनों तक सर्दी के तेवर तीखे ही बने रहेंगे, लेकिन, घने कोहरे के कहर से अड़तालीस घंटे के लिए राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कोहरा छाने से संबंधित कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। दोनों दिन घना कोहरा छाने की संभावना कम है। जिसके चलते सोमवार और मंगलवार का दिन राहत भरा रह सकता है। मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार के बाद घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते चार दिनों से मौसम विभाग घना कोहरा छाने का रेड अलर्ट जारी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...