मेरठ, दिसम्बर 19 -- जिले में पिछले दो दिनों से छाए घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ पुलिस की चुनौती भी बढ़ा दी है। कोहरे में सड़क हादसों और आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं। साफ कहा गया है कि कोहरे की आड़ में न तो लापरवाही चलेगी और न ही अपराधियों को मौका मिलेगा। निर्देशों के तहत राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस और पीआरवी की गश्त बढ़ाने और सभी वाहनों में फ्लैशर लाइट, सायरन और रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से चालू रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि कम दृश्यता में भी पुलिस की मौजूदगी साफ नजर आए। ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेडलाइट या रिफ्लेक्टर चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दुर्घटना संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, रिफ्ले...