अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सर्दी के सीजन के सोमवार को पड़े पहले घने कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे हुए। अधिकतर निजी स्कूलों का समय वर्तमान में सुबह आठ बजे से चल रहा है। इन बच्चों को सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच स्कूल के लिए निकलना होता है। ऐसे में सोमवार को जब बच्चे घरों से स्कूल जाने के लिए निकले तो सड़क पर घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य होने की वजह घबरा गए। जो बच्चे बस, ऑटो, टैक्सी से जाते हैं, उनके वाहन भी धीमी गति से स्कूल पहुंच पाए। वहीं शाम से ही कोहरे की आगोश में ढके शहर को देख अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। ऐसे में अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूल का सुबह खुलने का समय बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। 0-ओएलएफ के खुलने का समय बदला गया कोहरे को देखते हुए अवर लेडी फातिमा स्कूल ने सुबह स्कूल के...