मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने परिवहन, लोक निर्माण और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए विभाग सजग रहकर दायित्वों का निर्वहन करें। चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाए व सड़क किनारे वाहन खड़े न होने दिए जाएं। डीएम ने सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई, क्रिटिकल थानों व सड़कों का चिह्नांकन, मानकों के अनुरूप स्पीड ब्रेकर निर्माण और प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए। एनएचएआई और यूपीडा को पेट्रोलिंग, एंबुलेंस, क्रेन और फायर ब्रिगेड की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन के प्रयोग, ओवरस्पीड, बिना ...