नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजधानी दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक जारी है। आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। मौसम विभाग ने आज भी कोहरे का ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मध्यम और कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके लिए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं आज न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21-24 डिग्री तक रहने के आसार हैं।कल कोहरे ने खूब सताया दिल्ली सोमवार की सुबह घंटों घने कोहरे की चादर में डूबी रही। कोहरा इतना घना रहा कि दृश्यता का स्तर गिरकर 50 मीटर तक पहुंच गया। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद इसमें धीरे-धीरे सुधार हुआ। दिल्ली में रविवार की शाम से ही वायु मंडल में धुंध और धु...