महाराजगंज, फरवरी 12 -- ठूठीबारी। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एनएच 730 एस. के लिंक सड़क गड़ौरा के निपनिया मार्ग पर सोमवार की देर रात करीब 11 बजे निचलौल से गड़ौरा की तरफ आ रहा एक पिकअप वाहन घने कोहरे से अनियंत्रित होकर निपनिया माइनर में पलट गया। दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि वाहन में चालक के अलावा कोई दूसरा सवार नहीं था। चालक अविनाश गुप्ता ने बताया कि खाली पिकअप लेकर निपनिया नहर सड़क से जा रहा था कि घना कोहरा की वजह से पिकअप अनियत्रित होकर सड़क के किनारे माइनर मे पलट गया। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि माइनर सड़क निर्माणाधीन है। वाहन को सुरक्षित निकाल चालक को भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...