बागपत, जनवरी 14 -- खेकड़ा। मवीकलां गांव के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे में दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर आगे-पीछे चल रही तीन कार बैरिकेडिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में चालकों के साथ कारों में सवार छह लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दरअसल, पिछले तीन दिनों से घना कोहरा छा रहा है। बुधवार सुबह तो कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। दृश्यता शून्य होने के कारण चालकों के साथ आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ी। बिहार निवासी अमरजीत ने बताया कि वह कार चलाता है। गाजियाबाद से दो सवारियों को लेकर हरियाणा के यमुनानगर जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से रास्ता भटककर दिल्ली देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर चढ़ गया। यहां उसकी कार मवीकल...