लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- घने कोहरे में पुल से कार और बाइक गिर गई। हादसा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में रविवार रात करीब 09 बजे हुआ। इसमें एक कानूनगो समेत तीन लोग जख्मी हो गए। सिंगाही थाना क्षेत्र के बंजरिया पुल पर कोहरे की वजह से कार और बाइक अनियंत्रित होकर आमने सामने आ गई। कार में निघासन तहसील के कानूनगो सवार थे। हादसे पर तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। तीनों घायलों को लोगों की मदद से सीएचसी भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...